Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति बैठक

संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अंबेडकरनगर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजना के दृष्टिगत जनपद के समस्त बैंक मैनेजर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सलाहकार समिति की बैठक किया गया l

Ambedkarnagar News

बैठक के दौरान एलडीएम ने जिलाधिकारी को अवगत कराएं की किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 51950 लक्ष्य के सापेक्ष 13315 कृषक के केसीसी कार्ड स्वीकृत कर दिया गया है l

DM Ambedkar Nagar

इस दौरान जिलाधिकारी ने एलडीएम एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि केसीसी कार्ड के लक्ष्य को तीव्र गति से पात्र किसानों को उपलब्ध कराने मैं शिथिलता न बरती जाए । पात्रों को जल्द से जल्द केसीसी उपलब्ध करा दिया जाए ।जिलाधिकारी ने कहा कि ऋण योजना के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष पात्रों को तत्काल योजना का लाभ देकर योजना से आच्छादित किया जाए ।

इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को रोजगार से अच्छादित किया जाए । इसके लिए शासन द्वारा प्रवासी मजदूरों को रोजगार से अच्छादित किए जाने हेतु उन्हें ऋण मुहैया कराने का प्रावधान किया है ।उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें रोजगार से जोड़ने का कार्य हमारी प्रथम प्राथमिकता में है। अतः आप अधिकारी गण अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए पात्र प्रवासी मजदूरों को ऋण मुहैया कराकर उन्हें तत्काल रोजगार से आच्छादित करें l

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की प्रगति/एक जनपद एक उत्पाद योजना की प्रगति एवं प्रधानमंत्री निधि योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए निर्देश दिया शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को सतप्रतिशत आच्छादित करने में यदि कोई कोताही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी l

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, एलडीएम, जिला उद्योग महाप्रबंधक, जनपद के समस्त बैंकों के बैंक मैनेजर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स