संवाददाता-पंकज कुमार। जनपद-अंबेडकर नगर के विधान सभा-आलापुर तहसील क्षेत्र के निकट-थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मिशरौलिया निवासी,समाजसेवी एवं अभिनेता ध्रुव मिश्रा ने अपने कर्मों के आधार पर एक बहुत ही अच्छा भोजपुरी गाना लांच किया है।

जिस गाने का नाम है आई लव यू कहो ना यह गाना अंबेडकरनगर में जब से लांच हुआ है तब से बहुत ही धूम मचा दिया है।और काफी ज्यादा लोग ध्रुव मिश्रा को बधाई भी दे रहे हैं।साथ ही एक दूसरे से गाना सुनने का निवेदन भी कर रहे हैं।

ध्रुव मिश्रा का यह गाना आई लव यू कहो ना का लखनऊ में इसकी शूटिंग हुई थी।इनके बड़े भाई हिमांशु मिश्रा सिंगर,डायरेक्टर ज्ञानेश शुक्ला,म्यूजिक डायरेक्टर कमलेश का भी बहुत ज्यादा सहयोग रहा।आज यह गाना बहुत ही अच्छा और बहुत ही प्रभावशाली है और अंबेडकर नगर वासी इस गाने से काफी प्रसन्न है।