Ambedkar Nagar : उपजिलाधिकारी आलापुर को शिकायती पत्र देकर अवरोध हटाए जाने की मांग

संवाददाता पंकज कुमार । अंबेडकरनगर जिले बिधानसभा आलापुर नहीं बात किए विकासखंड जहांगीरगंज क्षेत्र थाना क्षेत्र राजेसुलतानपुर अंतर्गत ग्राम केदरूपुर में दबंगों द्वारा रास्ते में टीनशेड डालकर पुश्तैनी रास्ते को अवरुद्ध करने से पीड़ित ने रास्ता से अवरोध हटाने के लिए थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर एवं उपजिलाधिकारी आलापुर को शिकायती पत्र देकर अवरोध हटाए जाने की मांग की है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम केदरू पुर निवासी सूरज पुत्र पूर्णमासी ने उपजिलाधिकारी आलापुर एवं थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर को दिए गए। शिकायती पत्र में बताया है कि उसके घर आने जाने के लिए जो पुश्तैनी रास्ता था। उस रास्ते के ऊपर दिनांक 15 -8-2020 को प्रार्थी के पड़ोसी मनोज पुत्र घर भरन सुनील अनिल सन्तोष पतिराम व सोनू आदि लोगों ने प्रार्थी के आने जाने वाले रास्ते के ऊपर बांस बल्ली लगाकर अल्बेस्टर लगा दिया। जिससे प्रार्थी का आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है।
पीड़ित के मना करने पर विपक्षी आमादा फौजदारी हो जाते हैं ।विपक्षी सर्कस मनबढ किस्म के व्यक्ति हैं जिससे पीड़ित भयभीत है। पीड़ित सूरज पुत्र पूर्णमासी ने थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर एवं उपजिलाधिकारी आलापुर से रास्ते में किए गए अवरोध को हटाने की मांग की है और बताया कि प्रार्थी के पास घर जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं है ।