संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकरनगर 02अगस्त विधान सभा आलापुर क्षेत्र निकट थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत अराजी देवारा व सिद्धनाथ तथा माझा कम्हारिया में बाढ़ ग्रस्त गांवो का दौरा किया।

भाजपा के कार्यकर्ताओं ने गावो मे जाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें और तुरंत भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने विधायक को फोन करके बात की ग्रामीणों की समस्याओं की उन्होंने बताया कि शासन प्रशासन से मदद सहायता की बात की बाढ़ का पानी बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिससे ग्रामीण परेशान है ।

पानी चारो तरफ घर मे घुसने से लोगों को काफी दिककत हो रही है । लोगो को आने जाने का रास्ता पानी से जल भराव होने से कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है । घर में जहरीले सॉप घुस रहे हैं और ग्रामीण अपने जान को जोखिम में डाल कर किसी तरह रात दिन बिता रहे हैं।

ऐसे में जब गॉव मे भाजपा नेताओं बाढ़ ग्रस्त गांव में जाकर उनकी समस्याओं से अवगत होकर शासन से मदद दिलाने की बात कही । इस मौके पर ग्रामीण जितेंद्र निषाद, नरायन निषाद, कोदई निषाद, जयराम निषाद, बबलू निषाद ग्रामीणों लोगो ने बताया कि इस आपदा में लोग भुखमरी की कगार पर हैं। जिससे शासन प्रशासन से राहत सामग्री की मांग की और बात कि इस साल तो धान और गन्ना दोनों फसल बर्बाद हो गयी । इस मौके भाजपा नेता हीरालाल तिवारी रामबदन यादव भँवरनाथ विश्वकर्मा रामा वर्मा आदि मौजूद रहे।