Breaking Newsअपराधअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

Ambedkar Nagar : माफिया डॉन खान मुबारक के करीबी रेहान के करोड़ों की भूमि को प्रशासन ने किया कुर्क 

संवाददाता पंकज कुमार। अम्बेडकर नगर जिले के तहसील क्षेत्र आलापुर अंतर्गत जगदीशपुर गांव में माफिया डॉन खान मुबारक के करीबी रेहान पुत्र मुस्ताक निवासी अमोला बुजुर्ग की बेशकीमती करोड़ों की भूमि को प्रशासन ने कुर्क कर दिया उपजिलाधिकारी एवं कई थानों की पुलिस फोर्स की मौजूदगी में हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया। 

Ambedkarnagar

बता दें कि जिले में प्रशासनिक अमला माफिया एवं उनके करीबियों पर कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। मंगलवार को एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव थानाध्यक्ष नागेंद्र सरोज, बृजेश सिंह ,प्रदीप सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों की टीम जगदीशपुर गांव पहुंची जहां माफिया डॉन खान मुबारक के करीबी रेहान पुत्र मुस्ताक कि लगभग साढ़े 9 विस्वा बेशकीमती भूमि जिसकी कीमत दो करोड़ रुपए बताई जा रही है उसे कुर्क कर दिया गया।

Ambedkar Nagar UP

इस मौके पर जेसीबी से उक्त भूमि पर लगे झाड़ झंखाड व पौधों को नष्ट किया गया इसी के साथ मौके पर भूमि पर सरकार का अधिपत्य होने संबंधी साइन बोर्ड भी लगा दिया गया।इस संबंध में एसडीएम धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि माफिया डॉन खान मुबारक के करीबी रेहान की भूमि को धारा 14 गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर दिया गया है उक्त भूमि पर किसी भी प्रकार का कब्जा या निर्माण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स