Ambedkar Nagar : बाढ़ ग्रस्त गांवो का जायजा लेने पहुंचे अपर जिलाधिकारी एडीएम पंकज कुमार वर्मा

संवाददाता पंकज कुमार । जनपद अम्बेडकर नगर विधानसभा आलापुर निकट क्षेत्र थाना राजेसुल्तानपुर अंतर्गत ग्राम माझा कम्हरिया व आराजी देवारा तथा सिद्धनाथ उप जिलाधिकारी आलापुर द्वारा भ्रमण नाव द्वारा किया गया ।
मालूम हो अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी द्वारा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का दौरा नाव द्वारा किया गया और बाढ़ ग्रस्त गांवो के ग्रामीण व्यक्तियों से बातचीत की गई और उनकी समस्याओं को सुना ।
अधिकारी के साथ आलापुर तहसीलदार ,राजस्व निरीक्षक, लेखपाल राज कपूर पारसनाथ रामस्वरूप यादव और थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर इंस्पेक्टर रामलखन पटेल व कांस्टेबल रंजय यादव दिलीप कुमार सचिन नागर अमित चौरसिया मौजूद रहे ।
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित लोगों को तत्काल सभी सुबिधायें उपलब्ध कराने का आदेश दिया और कहा कि किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर सम्बंधित कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने बाढ प्रभावित चौकी राहत केंद्र श्री विश्वनाथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बरोहीपूरा पांडेय बाढ़ प्रभारी राजस्व निरीक्षक जनार्दन सिंह बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया तथा थाना राजेसुल्तानपुर प्रभारी को सुरक्षा व्यवस्था पर सतर्क रहने का निर्देश दिया तथा करियालोनिया पुरा पुल का निरीक्षण किये।