Ambedhakar Nagar News : विकास खण्ड जहाँगीरगंज मे ब्लाक प्रमुख वं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ईश्वर को साक्षी मानकर किया शपथ ग्रहण

संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट विकास खण्ड जहाँगीरगंज में नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता कन्नौजिया को डिप्टी कलेक्टर भरतलाल सरोज ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी ततपश्चात क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ । ब्लाक दवाकरा हाल में सादे समारोह के बीच नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व ब्लाक प्रमुख अरविन्द सिंह सपा के वरिष्ठ नेता नुरूल हसन एवं भाजपा नेता कृष्णभगवान मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह ने किया । इस मौके पर थाना प्रभारी राजेसुल्तानपुर नीरज कुमार यस आई शिवप्रसाद , थानाध्यक्ष जहाँगीर गंज शम्भूनाथ मय फोर्स मौजूद रहे । शपथग्रहण समारोह को प्रधान संघ अध्यक्ष रविन्द्र यादव, भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी, कृष्णभगवान मिश्र प्रधान सुरेन्द्र पाण्डे, अमरजीत यादव,दुर्गेश पाण्डे, लालता वर्मा ,पूर्व प्रमुख अरविन्द सिंह , आदि लोगों ने सम्बोधित किया। शपथ ग्रहण समारोह में ब्लाक कर्मचारियों अशोक यादव,चन्द्र भूषण राव,हरिश्चन्द्र कौशिक एवं पशुचिकित्साधिकारी डॉ मनोज कुमार यादव ने अपने अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान किया।समारोह में कार्यो के बाद पेमेंट में देरी मनमानी तरीके से गाँव में राशनकार्ड काटे जाने की बात प्रमुखता से उठायी गई।इस मौके पर विकास खण्ड के ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों वारिष्ठ पत्रकार कृष्णचन्द्र दूवे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।