Aligarh News: बरात से लौट रही कार पेड़ से टकराई, एक बराती की मौत और पांच हुए घायल

ब्यूरो संवाददाता
अलीगढ़: जिले के गंगीरी में रविवार की रात एटा में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे बरातियों की कार थाना क्षेत्र के गांव बिलौना के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बराती की मौत हो गई, जबकि पांच बराती घायल हुए हैं। घायलों का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
गांव जरैठ निवासी शिवकुमार के बेटे की बरात अमृतपुर थाना मिरहची जिला एटा गई थी। रात में शिवकुमार के रिश्तेदार 30 वर्षीय आदेश कुमार पुत्र कुंवरपाल, विनय यादव पुत्र सत्यवीर सिंह, अजय पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम कारनपुर थाना पटियाली जनपद कासगंज, पवन कुमार पुत्र अरुण कुमार निवासी पटेल नगर, कार चालक संतोष सिंह पुत्र भूरे सिंह निवासी ग्राम नगला ब्राह्मण और अभिषेक पुत्र मुनेश कुमार निवासी रतरोई थाना गंगीरी शादी समारोह से वापस गांव लौट रहे थे। देर रात करीब एक बजे गांव बिलौना के पास उनकी ईको कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। इससे कार में मौजूद सभी बराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को छर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। वहां पर इलाज के दौरान आदेश पुत्र कुमरपाल सिंह निवासी गांव करनपुर थाना पटियाली जिला कासगंज की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।