Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News इंसाफ़ मंच का अखतर एमाम बने जिला अध्यक्ष, फरहान राजा बने जिला सचिव

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

इंसाफ़ मंच का दूसरा जिला सम्मेलन शहर के सम्राट अशोक भवन में समपन्न हुआ, सम्मेलन की अध्यक्षता इंसाफ़ मंच का जिला अध्यक्षत ने किया, सम्मेलन की सुरूआत वरिष्ठ समाजसेवी व डाक्टर मुजिबुर्हमान साहब ने झंडातोलन द्वारा किया गया, उसके बाद महानायक स्वतंत्रता सेनानी गुलाब शेख, पीर महमद मुनिस, बत्तख मियां के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक मिनट का श्राद्धाजंली दिया गया,

सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए इंसाफ़ मंच राज्य सचिव क्यामूद्दीन अंसारी ने कहा की मोदी सरकार देश को लोकतंत्र को राज तंत्र की तरफ ढकेल रही है । राष्ट्रपति को बनाते हुए भाजपा के नेताओ ने देश में हल्ला किया था दलित, आदिवासी को राष्ट्रपति बना रहा हूं। लेकिन उसी दलित और आदिवासी राष्ट्रपति को मंदिर के भूमिपूजन और संसद भवन के उद्घाटन में नही बुलाया गया।
इंसाफ़ मंच का सम्मानित राज्य अध्यक्ष नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि दिल्ली में एक महीना से महिला पहलवान न्याय की गुहार लगा रही है तो मोदी जी भाजपा फिर बलात्कारी बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में खडी है। और महिला पहलवानों को जाट साबित करने पर लगे हुए है।

Bihar News इंसाफ़ मंच का अखतर एमाम बने जिला अध्यक्ष, फरहान राजा बने जिला सचिव
भाजपा के सत्ता में रहते हुए 9 साल होगया । मोदी जी ने देश के लोगो से जो वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे, महंगाई काम करेंगे, कला धन लायेंगे और गरीबों को 15 लाख देंगे, महिलाओं की सुरक्षा करेंगे। जब मोदी सरकार आपने वादा को पूरा नही कर पा रहे है तो आज देश में सांप्रदायिक दंगे कराकर देश का माहौल खराब कर रहे है । देश का संविधान को खत्म किया जा रहा है, देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए सभी गरीबों संगठित होना होगा।
सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज उन्माद- उत्पात की ताकतों को शिकस्त देने और हक – इंसाफ़ के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है, आगे कहा कि संघ–भाजपा के फासीवादी उन्माद के मुख्य निशाने पर मुस्लिम, दलित–गरीब और आदिवासी हैं। बिहार में सांप्रदायिक उन्माद और डा. अंबेडकर की मूर्तियों व दलितों पर हमले साथ–साथ चल रहे हैं। भाजपा द्वारा आरक्षण खत्म करने की कोशिश लगातार जारी है,
सम्मेलन के अंत में अध्यक्ष अखतर एमाम और जिला सचिव फरहान राजा को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया,


संरक्षक मंडल में सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डाक्टर मोजिउर्रहमान, अफसर एमाम, ऐनूल अंसारी का चुनाव हुआ
9 जिला उपाध्यक्ष निसार अहमद, जफर एहसान, कलाम अंसारी, समसुल जोहा, शेख चांद, मुजिबुर्हमान, रीता रवि, रविंद्र रवि, मोहम्मद ईद महमद,
वही 9 संयुक्त सचिव का चुनाव हुआ जिसमें इब्राहिम, मुमताज, असलम, महमद फिरोज, अंसार खां, कुतुबुद्दीन, मैनुद्दीन अंसारी निशात हैदर उर्फ पिंकू , अफजल !

Bihar News इंसाफ़ मंच का अखतर एमाम बने जिला अध्यक्ष, फरहान राजा बने जिला सचिव
15 सदस्यों का कार्यकारिणी का चुनाव हुआ जिसमें मोहम्मद रजदार, रुस्तम अली, शेख असगर, मासूम, सद्दाम हुसैन, सरफराज आलम, मोहम्मद कौसर, निसार अहमद, जैनुल हक, हाशिम मौलाना, ताजुद्दीन मंसूरी मुबारक गद्दी डांगर अनवारूल हक अली अहमद अंसारी डॉ शकील कुल 35 सदस्यों को लेकर जिल परिषद का चुनाव हुआ,

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स