मेहंदी रस्म में खूब गूंजे मंगल गीत, आज निकलेगी शोभायात्रा
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा। श्री अग्रवाल सेवा संगठन, दयालबाग की ओर से अग्रसेन जयंती के अवसर पर महाराजा अग्रसेन एवं महारानी माधवी स्वरूप की मेहंदी रस्म एवं महिला संगीत उत्सव का दयालबाग स्थित ग्रांड सेलिब्रेशन रिसोर्ट में आयोजन किया। शुरुआत मुख्य संरक्षक सुरेश चंद गर्ग के सानिध्य में महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण कर की। महाराजा अग्रसेन स्वरूप बने सुरेश चंद्र अग्रवाल बाड़ी वाले एवं उनकी धर्मपत्नी मिथिलेश गोयल महारानी माधवी के स्वरूप में विराजमान थे जिन्हें मेहंदी लगाकर रस्म निभाई गई!
अध्यक्ष कुलवंत मित्तल ने बताया कि महिला संगीत में लगभग तीन सौ महिलाओं ने मेहंदी की रस्म में सहभागिता की। लहराती ध्वज पताकाओं के साथ संगीत की मधुर स्वर लहरियों ने समा बाँध दिया। श्री अग्रसेन महाराज तेरी महिमा न्यारी.. भजन ने दिल छू लिया। मेहंदी उत्सव में महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था।
महामंत्री राजीव खेमका

ने बताया कि शनिवार 27 सितंबर को सायं 5 बजे से निकलने वाली शोभायात्रा में 18 राजकुमार और 18 राजकुमारी की झांकी के साथ कुलदेवी महालक्ष्मी की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी। हज़ारो वैश्य समाज के लोगो के साथ यात्रा पुरे दयालबाग क्षेत्र में भ्रमण करती हुई तपन प्लाजा पहुंचेगी। रविवार को मंचीय कार्यकम में मेधावी सम्मान समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। संचालन कुलवंत मित्तल एवं दीक्षा अग्रवाल ने किया।इस अवसर पर मोहनलाल अग्रवाल, डॉ हिमांशु अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल, डॉ अंकुर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, नितिन बंसल, जितेंद्र जैन, राजीव बंसल, पंकज अग्रवाल,राहुल गोयल , आशा, रेखा, बबीता मित्तल, दिशा गोयल, अर्चना, प्रिया, संध्या गर्ग, गरिमा गर्ग, सुमन, वंदना, रेनू आदि मौजूद रही।