Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra UP : सीएचसी पीएचसी पर लगाए गए आरोग्य मेला

संवाददाता सुशील चंद्र । माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किये गए आदेश के अनुपालन में आज बाह के बिचौला पीएचसी,खेड़ा देवीदास पीएचसी,होलीपुरा पीएचसी, बासोनी पीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।
आरोग्य मेला में आने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी।आरोग्य मेला का एसीएमओ एस के राहुल ने खेडा देवीदास पीएचसी और होलीपुरा पीएचसी पर पहुँचकर जायजा लिया।
एसीएमओ ने बताया कि बाह क्षेत्र के चार पीएचसी खेड़ा देवीदास, होलीपुरा, बिचौला और बासौनी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला लगाया गया है जहाँ मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएँ दी जा रही हैं और पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जा रहे हैं। खराब मौसम के चलते आरोग्य मेले में कम ही लोग पहुँचे।