संवाददाता कुलदीप । बाह थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्याइच गावँ में आज सुबह दो मोटरसाइकिल सवारों की आपस में हुई भिड़ंत में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों ने सीएचसी बाह में भर्ती कराया जहाँ से गंभीर हालत में उसे आगरा रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला स्याइच बटेश्वर मार्ग का है जहाँ सड़क के दोनों ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हुई हैं जिसके कारण मार्ग पर मोड़ों पर आने-जाने वाले वाहन सवार एक दूसरे को नहीं देख पाते हैं जिसके कारण आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
आज भी स्याइच निवासी आमोद यादव पुत्र राजकुमार इसी मार्ग पर जाते समय दूसरे बाइक सवार से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों ने सीएचसी बाह में भर्ती कराया था लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया गया।इस मार्ग पर खड़ी झाड़ियों को कटवाने के लिए समाजसेवी रामराज पुत्र रामनरेश ने दस जुलाई को मुख्यमंत्री के टोल फ्री नम्बर पर भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन लगभग दो माह बीतने पर भी सड़क के किनारे खड़ी हुई झाड़ियों की कटाई नहीं हुई है जिसके कारण आये दिन इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।ग्रामीणों के अनुसार कई बार ऑनलाइन शिकायत किये जाने पर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी मामले को कागजों में निस्तारित कर पोर्टल पर भेज देते हैं जबकि मौके पर अभी तक कोई भी समाधान नहीं हुआ है।