आगरा शहर में कड़ाके की ठंड के बीच जे.एस. एन्वायरो सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की सामाजिक पहल ‘करुणा का कंबल’ के तहत आज एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
नगर आयुक्त श्री अंकित खंडेलवाल (IAS) के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर स्वच्छता सारथियों और वाहन चालकों को कंबल वितरित किए।
सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखने में सफाई कर्मियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने जे.एस. एन्वायरो की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “सफाई कर्मचारी हमारे शहर की रीढ़ हैं, और उनका सम्मान व सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी का दायित्व है।”
जे.एस. एन्वायरो सर्विसेज के एमडी श्री जीवन ने बताया कि कंपनी अपने कर्मचारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा, “यह केवल कंबल वितरण नहीं, बल्कि उन सभी साथियों के प्रति आभार है जो दिन-रात शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे रहे हैं।”
कार्यक्रम में नगर निगम के जेडएसओ महेंद्र सिंह, एसएफआई योगेंद्र कुशवाह, राघवेंद्र यादव, संजीव यादव सहित कंपनी की संपूर्ण टीम मौजूद रही। समारोह अनुशासन और निर्धारित प्रोटोकॉल के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।