संवाददाता। कपिल चौरसिया
आगरा। जिस तरह से चोरी की घटनाएं चैन स्केचिंग, और अन्य क्राइम उत्तर प्रदेश में अपनी चरम पर है जिसको लेकर के योगी सरकार के भी साफ आदेश अधिकारियों को किए गए हे की इस प्रकार के अपराधों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। जहा उत्तर प्रदेश में लो एंड लो ऑर्डर लगा हुआ हे इसी को लेकर के प्रशासन पूरी तरह से ऐसे क्राइम पर अंकुश लगाने में लगी है। आगरा पुलिस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी गई की पुलिस के हत्थे चढ़े 4 शातिर लुटेरों की गैंग का पर्दाफाश किया है जिसमे आगरा पुलिस द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। सी. ओ कोतवाली टीम को पहली सफलता हासिल भी हुई इसी को लेकर के रकाबगंज थाना क्षेत्र से चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। आगरा पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की पुलिस को बड़ी सफलता मिली बताया की सलमान,अरबाज,मुद्दान,अली शेर नाम के व्यक्तियों को गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से लूटी हुई चैन, चोरी की गई स्कूटी, 2 तमाचो के 7 हजार की नगदी भी बरामद की गई। थाना रकाबगंज से सी. ओ कोतवाली की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गया है बताया गया की यह काफी शातिर लुटेरे हे। इसी को लेकर आगरा पुलिस द्वारा आगरा में कई टीमों का गठित कर कार्यवाही की जा रही हे। आगरा पुलिस द्वारा अपराधों पर लगातार इसी तरह की कार्यवाही की जा रही हे।आगरा पुलिस द्वारा जानकारी दी गई की इसी तरह की आगरा में कई टीमें काम कर रही है और कुछ हद तक सफलता भी मिल रही हे और इसे ही अपराधियों को जेल भेज कार्यवाही की जा रही है।