संवाददाता। कपिल चौरसिया
अग्रवाल संघ ने प्रताप नगर- जयपुर हाउस क्षेत्र में निकाली विशाल आमंत्रण यात्रा, गूँजे जयकारे
आगरा। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन के 5145 वें जयंती महोत्सव की धूम शहर भर में शुरू हो चुकी है। इस क्रम में श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर, जयपुर हाउस द्वारा मंगलवार सुबह प्रताप नगर-जयपुर हाउस क्षेत्र में विशाल आमंत्रण यात्रा निकाली गई। अग्रवंशी दुपहिया वाहनों पर सवार होकर निकले और सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती के लिए निमंत्रित किया। इस दौरान अग्रवंशियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। महाराजा अग्रसेन अमर रहे के जयकारों और श्री अग्रवाल संघ की लहराती ध्वज पताकाओं के साथ भजन संगीत की मधुर स्वर लहरियों ने समा बाँध दिया। श्री अग्रसेन महाराज तेरी महिमा न्यारी भजन ने दिल छू लिया।

इससे पूर्व बुर्जी वाला मंदिर पर विधायक महेश गोयल और क्षेत्रीय पार्षद मुकुल गर्ग ने झंडी दिखाकर आमंत्रण यात्रा का शुभारंभ किया। आमंत्रण यात्रा बुर्जी वाले मंदिर प्रताप नगर से प्रारंभ होकर डी ब्लॉक होते हुए केशव कुंज, प्रताप नगर, मानस नगर, पांडव नगर, बैंक कॉलोनी, आलोक नगर, टीचर्स कॉलोनी, गजानन नगर, जयपुर हाउस, प्रभु नगर, जेनेसिस हॉस्पिटल खतैना रोड से भ्रमण करते हुई बुर्जी वाला मंदिर प्रताप नगर पर समाप्त हुई। राह में जगह-जगह आमंत्रण यात्रा का स्वागत किया गया।
यात्रा में श्री अग्रवाल संघ प्रताप नगर के संरक्षक बृजमोहन बंसल, विजय बंसल कागज वाले, ओम स्वरूप गर्ग, राजकुमार अग्रवाल, संतोष मित्तल, अध्यक्ष एडवोकेट अमित जैन, महामंत्री नरेश जिंदल, कोषाध्यक्ष विष्णु गोयल, व्यवस्था प्रमुख दीपक अग्रवाल, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सुनील मित्तल, एसके अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, विवेक गोयल, राजीव सिंघल, रविशंकर बंसल, नवीन अग्रवाल राजीव अग्रवाल, मीडिया प्रभारी इंजीनियर नीरज अग्रवाल, सागर बंसल, सीए अंकुर अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल और अनुराग मित्तल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।