Agra News: संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक को मारी गोली

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: कोतवाली बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव डेरक नहर की पुलिया के पास गावँ से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में दो बाइक सवारों ने जमीनी रंजिश को लेकर गोली मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां से हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार पुत्र हेतराम उम्र करीब 25 वर्ष निवासी भगतन पुरा थाना खेड़ा राठौर का आरोप है कि शनिवार शाम को गावँ से बाइक द्वारा बिजौली अपने घर वापस लौट रहा था आरोप है कि तभी अभयपुरा मार्ग पर डेरक गांव की नहर पुलिया के पास 4 वर्ष पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर गांव के ही हरेंद्र और सूरज निषाद दूसरी बाइक पर पीछे से आए और युवक को हमला कर गोली मार दी।
गोली युवक के सिर को छूती हुई निकल गई और युवक घायल अवस्था में बाइक सहित गिर पड़ा। दोनों बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गए वही चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लेकर जानकारी ली। पुलिस ने घायल राजकुमार को इलाज के लिए सीएचसी केंद्र बाह में भर्ती कराया। गम्भीर हालत में चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां युवक का इलाज जारी बताया गया है। वहीं पुलिस के मुताबिक गोली चलने की सूचना प्रकाश में नहीं आई है। मामला संदिग्ध है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।