संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गावँ निवासी महिला का आरोप है कि बीते शनिवार की रात अर्जुनपुरा पिनाहट निवासी व्यक्ति ने उसके घर मे घुसकर उसे दबोच लिया और छेड़छाड़ करने लगा।चीखने चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोग जाग कर आ गए जिन्हें आता देख वह धमकी देता हुआ भाग गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र निवासी महिला का पति दिल्ली में रहकर नौकरी करता है।वह गावँ में रहती है।

महिला के मुताबिक शनिवार की रात वह घर मे सोई हुई थी तभी मध्यरात्रि के बाद अर्जुनपुरा थाना पिनाहट निवासी महाराज सिंह पुत्र टोडी सिंह जिसकी कि पड़ौस में ही ससुराल है घर में घुस आया और सोते समय उसे बदनीयती से दबोच कर छेड़छाड़ करने लगा।उसके चीखने चिल्लाने पर आस पड़ोस के ग्रामीण जाग कर आ गए यह देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।घटना के बाद महिला ने फोन कर पति को सूचना दी साथ ही डायल 112 पर भी शिकायत की।मौके पर पहुँची पुलिस ने महिला से थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही।महिला सोमवार को शाम पति के घर आने के बाद उसके साथ थाना बाह पहुँची जहां उसने आरोपी के खिलाफ 354/458/506 में मुकद्दमा दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की।वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई।