Agra News : श्री राम जी और सीता माता के स्वरूप की पूजा अर्चना की,किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल को बनाया अयोध्या नगरी

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आज दिनांक 19.01.24 के दिन किड्स वनस्थली पब्लिक स्कूल कालिंदी विहार आगरा में पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दिन विद्यालय को अयोध्या नगरी का स्वरूप दिया गया ।
जिसमे विद्यालय चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल, विद्यालय डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल,प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ, विद्यालय सुपरवाइजर श्रीमती ममता बघेल, कॉर्डिनेटर सीमा, एडमिनिस्ट्रेटर नम्रता जैन व सभी शिक्षक गणों ने माता सीता और श्री राम जी के स्वरूपों की पूजा और अर्चना की एवम् आशीर्वाद लिया। सभी अभिभावकों ने इस पावन अवसर पर हर्ष व्यक्त किया और माता सीता और श्री राम जी के स्वरूपों को नमन किया। शिक्षिका प्रिया शर्मा द्वारा श्री राम मन्दिर की रंगोली ने सभी को प्रभावित किया।
विद्यालय चेयरमैन श्री वीरेंद्र कुमार मित्तल जी ने कहा कि 550 वर्ष के बाद भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा हो रही हैं जो भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है।
विद्यालय डायरेक्टर श्री मनीष कुमार मित्तल जी ने कहा कि सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के संस्कारों और नियमों का पालन करना चाहिए ।विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनैना नाथ ने सभी को शांति का संदेश दिया और प्रसाद वितरित किया।
इस पावन उपलक्ष्य पर सभी शिक्षक गण दीक्षा, गौरी,ममता,साक्षी, कुमकुम,यशोदा, खुशबू, साधना, प्रिया , वर्षा, प्रिया अग्रवाल, पुष्पा,निशा,मीनाक्षी, प्रिया शर्मा आदि उपस्थित रहे।