Agra News: धरना पर बैठे ग्रामीणों ने अनशन किया स्थगित

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: पं. गेंदालाल दीक्षित ने देश को आज़ाद कराने के लिए जो सपना देखा और जिस तरह से दूसरे बड़े क्रांतिकारियों के साथ मिलकर अंग्रेजों के लिए मुसीबत बने वह मिसाल है। उनके अविस्मरणीय योगदान के बाद भी गेंदालाल दीक्षित को वो सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। क्रांतिकारियों पर दस्तावेजी फ़िल्में बनाने और अवाम को सिनेमा के जरिये क्रांतिकारियों और समाज की सही तस्वीर सामने लाने वाले शाह आलम के अनशन को भूले बिसरे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजन समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना के अनुरोध पर स्थगित कर दिया गया। अब जनता इस आंदोलन की आगे की दिशा तय करेगी।
बता दें कि मई गांव में पंडित गेंदालाल दीक्षित का जन्मस्थान है। यहां तीन दिन से अनशन कर रहे आजादी आंदोलन के महानायक कमांडर-इन-चीफ गेंदालाल दीक्षित के जीवनीकार और महुआ डाबर एक्शन के महानायक पिरई खां के वंशज शाह आलम को जंगलात कोठी एक्शन के महानायक क्रांतिवीर मातादीन निषाद के वंशज हरि देवी और राजकुमारी देवी ने देर शाम जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
इस अवसर पर गेंदालाल दीक्षित के बलिदान शताब्दी वर्ष के सौ बरस पूरे होने पर उनके बलिदान को याद करते हुए चबूतरा बना कर शिलालेख लगाया गया। शिलालेख के पास पौधे भी रोपे गए।
गेंदालाल बलिदान शताब्दी वर्ष समरण को संबोधित करते हुए जश्न आजादी समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मधुसूदन दीक्षित ने कहा कि गेंदालाल जी के जन्म स्थान पर क्रांतिवीर के नाम पर वाचनालय और पुस्तकालय शीघ्र बनवायेंगे। अनिल शर्मा ने कहा कि आजादी योध्दा गेंदालाल दीक्षित की विरासत को स्कूल कालेजों में ले जाएंगे और मई गांव को पर्यटन मानचित्र से जुड़वाने का प्रयास करेंगे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार शंकर देव तिवारी ने किया।
इस अवसर पर पवन टाईगर, रूद्राक्ष मैन डॉ रिपुदमन सिंह, डॉ वीपी मिश्रा,राम सिंह आजाद, मोहित यादव,रमेश कटारा, विमलेश यादव, प्रवीन भारतीय, अमर भूषण दीक्षित,
सलमान भारतीय, अंजली भारतीय, सपना शर्मा, शालिनी भारतीय, उषा देवी, शिवम कौशल, योगेश कौशल, बबलू यादव, मनोज दीक्षित, रनवीर सिंह, अनिल यादव, रुमाल सिंह कुशवाहा, अशोक वर्मा, नितिन वर्मा निषाद, प्रयाग सिंह राजपूत, आनंद दीक्षित, विजेंद्र दीक्षित, नरेंद्र कुमार, चंद किशोर दीक्षित आदि परिवारजन के अलावा सैकड़ों लोगों ने दिन भर आकर आजादी गेंदालाल दीक्षित को नमन किया।