संवाददाता कुलदीप : बीते 25 दिसंबर को जम्मू के शोपिया में पेट्रोलिंग करते समय आतंकवादियों ने 44 RR की बटालियन पर हमला कर दिया था जिसमें आगे चल रहे दो जवान जितेन्द्र और अनिल तौमर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घायल होने के बाद भी जितेंद्र ने आतंकवादियों को मुँह तोड़ जबाब दिया और दो आतंकियों को मार गिराया। घायल हुए जितेन्द्र को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से छुट्टी मिलने के बाद वह कुछ स्वस्थ होकर अपने परिजनों से मिलने गावँ मालियाखेड़ा पहुँचे जबकि अनिल तौमर शहीद हो गए थे।

जितेंद्र के गावँ पहुँचने से पहले ही आगरा से लेकर बाह के हजारों लोग उनके स्वागत के लिए एकत्रित हो गए। हजारों की संख्या में लोगों द्वारा स्वागत किये जाने पर जितेंद्र उर्फ जीतू भी भावुक हो गए।बाह विधायक पक्षालिका सिंह ने भी सैनिक के गावँ पहुँचकर वीर योद्धा को फूलों का बुका देकर स्वागत किया। घर पहुँचने पर वीर योद्धा को देखकर माँ,पत्नी और अन्य परिजनों की आँखे खुशी से छलकने लगीं जिन्हें देखकर वीर सपूत भी भावुक हो गए।