Agra News: बारिश में भी जमकर हुआ टीकाकरण

बाह: सोमवार को देहात के बाह और बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर टीकाकरण हुआ।कस्बा में हुई बारिश भी टीकाकरण कराने वालों को नहीं रोक सकी।टीकाकरण कराने पहुँचे लोगों का पहले कोरोना परीक्षण किया गया।
बारिश में टीकाकरण कराने आयीं महिलाएं
सोमवार को एक सौ अठारह लोगों ने कोरोना की एन्टीजन जाँच करायी वहीं एक सौ अठारह लोगों ने आर टी पी सी आर जाँच करायी।कुल दो सौ छत्तीस लोगों की हुई जांच में कोई भी संक्रमित नहीं मिला। सोमवार को कस्बा के स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के एक सौ उन्तालीस लोगों ने टीकाकरण कराया।
वहीं 45 वर्ष से ऊपर के 39 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज तथा 10 लोगों ने दूसरी डोज लगवायी।60 वर्ष से ऊपर वालों में 23 लोगों ने टीकाकरण कराया।जबकि बटेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र पर 18 वर्ष से ऊपर के साठ लोगो ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।वहीं 45 वर्ष से ऊपर 10 लोगों ने वैक्सीन लगवायी।टीकाकरण कराने आये लोगों का रजिस्ट्रेशन होने पर ही टीकाकरण किया गया।
स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जिंतेंद्र वर्मा ने बताया कि सुबह से रुक रुक कर हुई बारिश में भी दो सौ से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया।वहीं दो सौ छत्तीस लोगों की कोरोना जाँच की गई जिसमें कोई संक्रमित नहीं मिला।