Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: देहातों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बाद पंचायत स्तर पर शुरू किया गया वैक्सीनेशन

संवाददाता सुशील चंद्रा

आगरा: बाह ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिजौली में सरकार के दिशा निर्देशों के बाद ब्लॉक के अधिकारियों के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत भवन में टीकाकरण का एक कैंप लगाया गया। जिससे कि ग्रामपंचायत के सभी 45 वर्ष से ऊपर के लोग अन्यत्र कहीं जाए बिना अपने गावँ में ही वैक्सीन लगवा सकें लेकिन ब्लॉक की पहली पंचायत में टीकाकरण अभियान के आज पहले दिन स्वास्थ्य विभाग, विकास विभाग और ग्राम प्रधान के सामने कई समस्याएं आयीं जहां टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोग देहातों में टीकाकरण को लेकर चल रहे रूमर और गलत अफवाहों से भयभीत दिखे।

पंचायत भवन पर टीका लगवाती वृद्ध महिला

टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों में अधिकांश लोग बिना टीकाकरण कराए ही लौट गए जबकि चालीस लोगों ने टीकाकरण भी कराया। टीकाकरण के संबंध में पंचायत भवन पर मौजूद वह ब्लॉक के विकास अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि शासन स्तर से प्रत्येक ग्राम पंचायत को संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण कराने के दिशा निर्देश दिए गए हैं इसी के अनुपालन में आज ट्रायल के तौर पर बाह ब्लॉक की ग्राम पंचायत बिजौली में पहला टीकाकरण कैम्प लगाया गया है। यहां के अनुभव के आधार पर आगे अन्य ग्रामपंचायतों में टीकाकरण कार्यक्रम पर निर्णय लिया जाएगा। वही टीकाकरण कराने वाले लोगों में चल रही अफवाह को लेकर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम, आशा के द्वारा लोगों को यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि कोरोना की लगाई जाने वाली वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है।

इस टीकाकरण के बाद ही कोरोना जैसी महामारी से संक्रमित होने से बचा जा सकता है। इसलिए लोग किसी के बहकावे में ना आए और अधिक से अधिक टीकाकरण का लाभ लें। वही टीकाकरण कराने आये राजेश कुमार शर्मा और उनकी पत्नी उर्मिला ने टीकाकरण कराने के बाद बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हुई है और वह लोगों से भी अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने की अपील करते हैं जिससे इस कोरोना महामारी को देश से भगाया जा सके। वही ग्राम पंचायत बिजौली के नवनिर्वाचित प्रधान विनोद सिंह ने बताया की शासन के निर्देश के अनुसार ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और विकासखंड के अधिकारियों के निर्देश पर अपने ग्राम पंचायत में पंचायत भवन में कोरोना के टीकाकरण के लिए कैंप लगवाया है और वे यह चाहते हैं कि ग्राम पंचायत का प्रत्येक 45 वर्ष से ऊपर का व्यक्ति कोरोना के टीकाकरण का लाभ ले। जिससे इस महामारी से ग्राम पंचायत को दूर रखा जा सके। पंचायत भवन में हुए टीकाकरण कैम्प में बी डी ओ बाह मुकेश कुमार, ग्राम प्रधान विनोद सिंह, जिला मंत्री मानवेन्द्र सिंह, रामबरन कुशवाह, मनु बरुआ,राजीव सविता,रामू भदौरिया, भूपेंद्र गुर्जर आदि मौजूद रहे।

 

बाह में वैक्सीन लगवाने वालों का घट रहा है ग्राफ

बाह: कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे कोरोना के टीकाकरण में शनिवार को कम ही लोग टीका लगवाने आये।हालांकि जितने भी लोग टीकाकरण कराने के लिए केंद्र पर आए उनमें अधिकांश युवा ही थे। टीका लगवाने वालों का पहले कोरोना टेस्ट किया गया। शनिवार को 212 लोगों की कोरोना की एन्टीजन जाँच व 182 लोगों की आर टी पी सी आर जाँच की गईं जिनमें बिठौली निवासी एक महिला व एक पुरूष संक्रमित मिले।शनिवार को बाह सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष के 90 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।

वहीं 45 से 60 वर्ष वालों में 3 लोगों ने पहली डोज लगवायी।60 से ऊपर वालों में 17 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।शनिवार को भी बाह के स्वास्थ्य केंद्र दूर दराज से आये लोगों ने टीकाकरण कराया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स