Agra News: बाह ब्लॉक की सिधावली और बटेश्वर पंचायत में किया गया टीकाकरण

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: सरकार के ग्राम पंचायत स्तर पर टीकाकरण कराने के दिशा निर्देशों के बाद अब पंचायतों से सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।मंगलवार को बाह ब्लॉक की सिधावली ग्राम पंचायत भवन में व बटेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण किया गया। सिधावली में 45 वर्ष से ऊपर वालों में 26 लोगों ने जबकि 60 से ऊपर 11 लोगों ने पहला डोज लगवाया।
वहीं बटेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 वर्ष से ऊपर उम्र वालों में 110 लोगों ने टीका लगवाया।प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की रजिस्ट्रेशन आदि की समस्या को देखते हुए गावँ में ही स्वास्थ्य कर्मियों को भेजकर टीकाकरण कराने के निर्देश के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर टीकाकरण कराया जा रहा है।गांवों में अब लोग जागरूक हो रहे हैं और टीकाकरण करा रहे हैं।
बाह स्वास्थ्य केंद्र पर टीकाकरण कराने के लिए दूसरे जिलों से आये लोग
बाह: मंगलवार को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरोना के टीकाकरण कराने के लिए काफी संख्या में लोग आये।जिनमें अधिकांश युवा ही थे। टीका लगवाने वालों का पहले कोरोना टेस्ट किया गया। मंगलवार को138 लोगों की कोरोना की एन्टीजन जाँच व 170 लोगों की आर टी पी सी आर जाँच की गईं जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।
बाह सी एच सी पर टीकाकरण कराते आगरा से आये दंपति
मंगलवार को बाह सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष के 150 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।वहीं 45 से 60 वर्ष वालों में 5 लोगों ने पहली डोज लगवायी।60 से ऊपर वालों में 5 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी।मंगलवार को भी बाह के स्वास्थ्य केंद्र दूर दराज से आये लोगों ने टीकाकरण कराया।जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, इटावा आदि राज्यों से आये लोग शामिल थे।