Agra News: भीषण गर्मी से टीकाकरण हुआ प्रभावित

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: गुरुवार को भीषण गर्मी का असर देहात के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहे टीकाकरण पर दिखा।टीकाकरण कराने को बहुत कम लोग स्वास्थ्य केंद्र पर पहुँचे।जिससे टीकाकरण कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों और टीकाकरण कराने आये लोगों को काफी इंतजार करना पड़ा।टीकाकरण से पहले कोरोना टेस्ट किया गया।
गुरुवार को 55 लोगों की कोरोना की एन्टीजन जाँच व 37 लोगों की आर टी पी सी आर जाँच की गईं जिनमें कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला।गुरुवार को बाह सीएचसी पर 18 से 44 वर्ष के 20 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।वहीं बटेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी।
वहीं वैक्सीन की किल्लत के चलते गावँ गावँ होने वाले टीकाकरण अभियान भी गुरुवार को नहीं हुए।स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि वैक्सीन की कमी के चलते गाँवों में केम्प लगाकर किया जा रहा टीकाकरण अभियान अभी शरू नहीं हो सका है।