Agra News: अज्ञात युवको ने युवक पर चाकू से किया हमला

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा क्षेत्र में चंबल नहर से बाइक से घर वापस लौट रहे युवक को दबंगों ने चाकू दिखाकर रास्ते में रोक लिया और युवक पर कमेंट करना शरू कर दिया जिसका युवक ने विरोध किया। विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर चाकू से हमला बोल दिया ।चीख-पुकार की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख सभी हमलावर भाग खड़े हुए।
लेकिन हमलावरों की बाइक घटनास्थल पर ही छूट गयीं।खून से लथपथ युवक ने घटना की सूचना पुलिस को दी।पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला मल्लन टूला निवासी अजय कुमार पुत्र राधेश्याम रविवार दोपहर करीब 3 बजे चंबल नहर से होता हुआ बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था तभी पिनाहट चंबल नहर के पंप हाउस के पास चार बाइकों पर सवार दर्जन भर लोगों ने बाइक रोक ली और गाली गलौज करते हुऐ कमेंट कसने लगे जिसका युवक ने विरोध किया विरोध करने पर दबंगों ने युवक पर चाकू से हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से पीटने लगे । युवक ने बचने के लिए खेतों की ओर दौड़ लगा दी। चीख पुकार की आवाज सुन खेतों में काम कर रहे किसान दौड़ पड़े। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख हमलावर भाग गए और हमलावरों की बाइकें घटना स्थल पर ही पड़ी रह गई ।जिसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस चारों बाइकों को थाने ले आई और गंभीर रूप से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया।
थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है।बाइको के आधार पर आरोपियो की पहचान की जा रही है।मुकदमा दर्ज किया गया है।