Agra News: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर युवक सहित तीन घायल

बाह: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर मार्ग पर नहर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार युवक एवं दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।घायलों की चीख पुकार सुनकर एकत्रित राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए बाह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भूरी सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी होली पुरा थाना बाह मंगलवार को अपनी मां लीलावती देवी एवं अपनी बुआ विमला देवी के साथ बाइक से होलीपुरा से पार्वती पुरा जा रहा था। तभी बटेश्वर मार्ग पर नहर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन को लेकर चालक फरार हो गया।
बाइक पर सवार युवक भूरी सिंह एवं लीलावती, विमला देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों घायलों का इलाज किया गया। वही पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।