संवाददाता कुलदीप । आज थाना बाह क्षेत्र के विक्रमपुर घाट पर एक 75 वर्षीय वृद्ध की यमुना में डूबने से मौत हो गयी।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वृद्ध यमुना नदी के किनारे पर कपड़े उतारकर नहाने के लिए गया था लेकिन वृद्ध का पैर फिसलने के कारण वह नदी में डूब गया ।पास में ही जानवर चरा रहे बच्चों ने वृद्ध को डूबते हुए देखा तो उन्होंने शोर मचाना शरू कर दिया बच्चों की आवाज सुनकर चरवाहों ने नदी में कूदकर वृद्ध को बाहर निकाला।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने वृद्ध को सीएचसी बाह में भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया।अज्ञात वृद्ध के यमुना नदी के किनारे पर वृद्ध के कपड़े और बैंत रखा मिला है।खबर लिखे जाने तक वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी थी।