Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News: यमुना में डूबे दो दोस्त, गोताखोरों ने एक को निकाला दूसरा का नहीं चला पता

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज़

बाह: शनिवार सुबह तीर्थ धाम बटेश्वर आये आगरा निवासी दो दोस्त यमुना में नहाते समय गहरे पानी मे डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने युवकों को डूबता देख बचाने के लिए शोर मचाना शरू कर दिया। घाट पर मौजूद गोताखोरों ने यमुना नदी से एक युवक को सकुशल निकाल लिया जबकि दूसरे युवक का कहीं पता नहीं चला।

Agra News: यमुना में डूबे दो दोस्त, गोताखोरों ने एक को निकाला दूसरा का नहीं चला पता

पुलिस गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दूसरे युवक का पता लगाने में जुटी हुई थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक होटल रतन जीत फतेहाबाद रोड़ आगरा के मालिक राजेश गायत्री का पुत्र दुष्यंत सिंह उम्र 29 वर्ष अपने दोस्त रौनक सलूजा पुत्र स्वर्गीय अरुण सलूजा (29) वर्ष निवासी सदर बाजार आगरा के साथ शनिवार सुबह तीर्थ धाम बटेश्वर में अपनी थार गाड़ी से दर्शन व पूजन के लिए आया था। दोनों दोस्त तीर्थ धाम के राजेश्वरी घाट पर स्नान करने के लिए यमुना नदी में कूद गए जहां से वह गहरे पानी में चले गए।

Agra News: यमुना में डूबे दो दोस्त, गोताखोरों ने एक को निकाला दूसरा का नहीं चला पता

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों दोस्त तैरकर नदी पार करने की बात करते हुए नदी में उतरे थे। लेकिन नदी का बहाव तेज होने से दोनों गहरे पानी मे डूब गए। युवकों को डूबता देख श्रद्धालुओं ने चीखना चिल्लाना शरू कर दिया। गोताखोरों को युवकों के डूबने का पता चलते ही उन्होंने युवकों की तलाश शुरू कर दी जहां से उन्होंने एक युवक रौनक को रेस्क्यू कर बचा लिया जबकि उसका दोस्त दुष्यंत गहरे पानी में डूब कर लापता हो गया। पुलिस गोताखोरों के साथ रेस्क्यू कर डूबे हुए युवक को तलाश करने में जुटी हुई थी लेकिन डूबे हुए युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। डूबे हुए युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स