Breaking Newsअपराधआगराई-पेपरउतरप्रदेशदेश

Agra News: शौहदो की धमकियों ने आठवीं की छात्रा का जीना किया दुश्वार

धमकियों से आहत किशोरी ने घर से निकलना किया बंद

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज

बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत एक गावँ में किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है जहां एक गांव निवासी आठवीं की छात्रा का गांव के ही शौहदो ने जीना मुहाल कर दिया। शौहदो की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ विद्यालय जाना बंद कर दिया। लेकिन वे किशोरी को ब्लैकमेल कर परेशान करने लगे। शौहदो की हरकतों से तंग आकर किशोरी के नाना ने इनके खिलाफ थाना बाह में शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।

 

Agra News: शौहदो की धमकियों ने आठवीं की छात्रा का जीना किया दुश्वार
जानकारी के अनुसार पिनाहट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी की थाना बाह क्षेत्र के गांव में ननिहाल है जहां रहकर किशोरी बचपन से ही पढ़ाई लिखाई कर रही है। किशोरी के नाना का आरोप है कि गांव के ही शौहदे गौरव पुत्र केरन सिंह, सौरभ पुत्र उदय सिंह और दर्शन लाल पुत्र होतीलाल पिछले एक वर्ष से उसकी नातिन को स्कूल आते-जाते छेड़छाड़ और परेशान करते थे। यही नहीं शौहदो ने एक दिन नहाते समय किशोरी का वीडियो बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगे। वे मोबाइल से उसे अश्लील मैसेज भेजने लगे। शौहदो की हरकतों से तंग आकर छात्रा ने घर से विद्यालय जाना बंद कर दिया लेकिन शौहदे उसे अलग अलग नम्बरों से फोन कर दबाब डालने लगे और उनकी बात न मानने पर उसे उठा ले जाने की धमकियां देने लगे जिससे भयभीत होकर किशोरी ने घर से भी बाहर निकलना बंद कर दिया।

Agra News: शौहदो की धमकियों ने आठवीं की छात्रा का जीना किया दुश्वार

उसने यह बात अपने नाना को बताई जिस पर उसके नाना ने थाना बाह में शौहदो के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर शौहदो के खिलाफ धारा 354, 294, और 506 में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपियों द्वारा किशोरी के परिजनों को धमकियां दी जा रही हैं जिससे किशोरी के परिजन आहत हैं उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्यवाही की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स