Agra News: पत्रावली के मामले को लेकर लेखपाल और वकीलों में हुई झड़प
लेखपाल और वकीलों ने एक दूसरे के खिलाफ लगाए आरोप प्रत्यारोप

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा के तहसील परिसर में बुधवार दोपहर अधिवक्ताओ और लेखपालों के बीच पत्रावली के मामले को लेकर वाद विवाद हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गाली गलौज करने और मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लेखपाल संतोष राजपूत का आरोप है कि वह और उनके साथी बुधवार सुबह तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार सर्वेश कुमार के साथ सरकारी कार्य को लेकर चर्चा कर रहे थे तभी कुछ अधिवक्ता कार्यालय में घुस आए और उन पर एक मामले में गलत रिपोर्ट लगाने का दबाब डालने लगे । लेखपालों द्वारा मना करने पर अधिवक्ताओं ने अभद्रता करते हुए हाथापायी शरू कर दी जिसके बाद उन्होंने भागकर अपने को बचाया। लेखपाल संघ ने कार्यवाही न होने तक कार्य से विरत रहने का एलान किया है।
वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद प्रकाश पचौरी के मुताबिक एक मामले को लेकर उनके साथी अधिवक्तागण अखिलेश तिवारी,राजेश यादव ,रामगोपाल पचौरी आदि तहसीलदार कार्यालय में तहसीलदार से वार्तालाप कर रहे थे तभी विपक्षी लेखपाल आ गए और अधिवक्ताओं को हड़काते हुए कार्यालय से बाहर निकालने लगे। विरोध करने पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं से अभद्रता करने लगे।दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।