संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: कस्बा पिनाहट क्षेत्र से सटी चंबल नदी में राजस्थान में बारिश के चलते रविवार को सुबह से जलस्तर बढ़ने लगा जो पिनाहट घाट पर 111मीटर से शाम तक 116 पर पहुच गया। नदी का जलस्तर 5 मीटर बढ़ गया।वन विभाग व सिंचाई विभाग इसे बारिस का पानी मान रहा है जो ज्यादा न बढेगा।

वही नदी के बढते जलस्तर के कारण तटवर्ती गांवो चिंता का माहौल है। एक माह।पूर्व चंबल नदी मे आयी भीषण बाढ से करीब दो दर्जन से अधिक गांव जलमग्न हो गये थे।जिससे इन गांव के लोगो को बडी परेशान व भारी नुकसान झेलना पडा था।
अभी बाढ के घाव सूख भी नही पाये थे।कि दुबारा नदी के जलस्तर बढने की सूचना मिलते ही इन गांवो के लोगो के रोंगटे खडे हो गये।लोग भारी दहशत मै दिखे।वही उपजिलाधाकारी बाह अब्दुल बासित ने बताया की बारिस का पानी नदी मे आया है ज्यादा नही आयेगा।खतरे की कोई बात नही है।