Agra News: सिपाही ने धोखे से शादी रचाकर पत्नी से किया अप्राकृतिक कृत्य और अतिरिक्त दहेज न मिलने पर घर से निकाला

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के करनपुरा गांव में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व पति द्वारा अप्राकृतिक कृत्य किए जाने के आरोप लगाए हैं। पुलिस द्वारा आरोपी पति, ससुर, सास, देवर, ननद, व अन्य रिश्तेदारों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी पुत्री जसवंत सिंह उम्र करीब 25 वर्ष की शादी उसके पिता द्वारा 9 फरवरी 2020 को हिंदू रीति रिवाज के तहत करीब 30 लाख रुपए खर्च कर करनपुरा निवासी सिपाही चंद्रपाल से की थी जिसमें घरेलू सामान के साथ जेवर व नकद धनराशि भी दी थी।
लेकिन महिला के पति व अन्य ससुराली जन दिए गए दहेज से संतुष्ट नहीं थे और उसके साथ मारपीट करते थे व उसे भूखा रखकर उससे मायके से अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रूपए और कार लाने की डिमांड करते थे। उसका पति पुलिस का रौब दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था और नशीली दवाइयां खिलाता था। महिला परिवार बचाने की खातिर उत्पीड़न झेलती रही लेकिन उसके पति ने उसे मानसिक विक्षिप्त बताकर घर से निकाल दिया।महिला ने बताया कि उसके पति ने पहले से इटावा निवासी महिला सुनीता से कोर्ट मेरिज कर रखी थी बाबजूद उसके उसने धोखे से उसके साथ भी शादी कर ली और अतिरिक्त दहेज माँगने लगा।न देने पर उसे घर से मारपीट कर निकाल दिया जिससे वह अपने मायके में रह रही है।
महिला सिपाही पति मैनपुरी के थाना करहल में तैनात है।और उसके द्वारा महिला को धमकी दी जा रही हैं जिसे लेकर महिला भयभीत है।उसने अपने पिता के साथ सोमवार को थाना बाह जाकर पति, सास, ससुर, ननद, देवर व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ तहरीर दर्ज करा कर कार्यवाही की मांग की। थानाध्यक्ष बाह विनोद पवार ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पति, सास, ससुर, देवर, ननद व अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ 498/A, 147, 323, 328, 377, 494,506, 120-B व दहेज अधिनियम 3/4 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।