Agra News: नवविवाहिता को ले उड़ा गांव की महिला का भांजा

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की नव विवाहिता पुत्री 8 दिन पूर्व अपनी ससुराल से मायके में आई थी।जहां वह 2 जुलाई को सुबह 10 बजे घर से सामान लेने के लिए बाजार गई थी। जहां रास्ते में एक बाइक सवार युवक उसे अपने साथ ले गया।
नव विवाहिता के पिता का आरोप है कि गांव निवासी महिला सोनिया व उसकी पुत्री शीला भी विवाहिता के पीछे पीछे बाजार गई थी जहां रास्ते में गांव की ही महिला सोनिया का भांजा गजेंद्र पुत्र राम मोहन निवासी पोखरिया थाना निवोहरा जनपद आगरा मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हुआ था। इन तीनों ने विवाहिता को रास्ते मे रोककर डराया और धमकाया और इसके बाद बाइक सवार युवक उसे अपने साथ जबरन मोटरसाइकिल पर बिठा कर ले गया।
नव विवाहिता के पिता ने तीनों पर नवविवाहिता को षणयंत्र के तहत अगवा कर ले जाने के आरोप लगाते हुए अनहोनी की आशंका जताई है।पिता ने तीनों के विरुद्ध थाना बाह में 366 व 120 बी के तहत मामला पंजीकृत करा कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।