Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: तेज रफ्तार का कहर थमने का नही ले रहा नाम

संवादाता कपिल चौरसिया
आगरा: थाना एत्माउद्दौला के क्षेत्र में हाथरस की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार टेड़ी बघिया ईंट मंडी के पास खड़े ट्रक में जा घुसी। कार में चालक सहित चार लोग सवार थे । बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार से थी जो कि अनियंत्रित होकर ट्रक में टकरा गयी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि खड़े हुए ट्रक की भी दिशा बदल गयी ।टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोग नशे में धुत थे। वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में कार सवार लोगों को बाहर निकाला ।कार सवार लोगों की आयी गंभीर चोटें चारों लोग बेहोशी की हालत व नाजुक बताई जा रही है ।
सूचना पर पहुँची क्षेत्रिय पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई थी।