संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत जरार गांव निवासी अधेड़ व्यक्ति पांच दिन पूर्व घर से बाजार सामान खरीदने की कहकर निकला था लेकिन वो वापस नहीं लौटा जिस पर उसके परिजनों ने उसे हर सम्भव स्थान पर ढूंढा लेकिन उसका कही कोई पता नही चला जिस पर उसके बेटे ने थाना बाह में गुमशुदगी दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा जरार के मोहल्ला तकिया निवासी रामहेत (54) गुरुवार 5 मई को सुबह करीब 8 बजे बाजार से घरेलू सामान खरीदने के लिए गए थे जिसके बाद वह देर रात तक वापस नही लौटे तब परिजन चिंतित हो उठे । लापता हुए रामहेत के पुत्र रवि सविता ने बताया कि पिता को उन्होंने रिश्तेदारियों सहित हर सम्भव स्थान पर खोजा लेकिन उनका कहीं कोई पता नही चल सका जिसके बाद उन्होंने थाना बाह में मंगलवार को अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराते हुए खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस लापता हुए व्यक्ति के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रही है।