Agra News: नगला दलेल गावँ की गलियो मे लगे गंदगी के अंबार

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
पिनाहट: ब्लॉक पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत नगला दलेल गावँ की गलियों में गंदगी और कीचड़ के जमावड़े के कारण मच्छरो का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।जिसके कारण ग्रामीण चिंतित हैं।ग्रामीणों को गंदगी से गावँ में बीमारियों के फैलने का डर सता रहा है। क्षेत्र के कई गावँ इन दिनों बुखार और ड़ेंगू की चपेट में हैं जहां रोकथाम के लिये शासन प्रशासन लगातार काम कर रहा है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार गांव गांव शिविर लगाकर लोगो का उपचार करने की कोशिश कर रहा है गांव गांव कीटनाशक दवाओ का छिड़काव हो रहा है लेकिन ब्लाक की ग्राम पंचायत नगला दलेल की गलियो मे भीषण गंदगी के अंबार लगे है।
समूचे गांव की गलिया कीचड़ व गंदगी से भरी पडी है।गलियो मे जल भराव से मच्छरो की भरमार हो चुकी है फिर भी ग्राम पंचायत द्वारा इस गंदगी के निस्तारण को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है।जिससे ग्रामीणों को गांव में बीमारी फैलने का डर सता रहा है।ग्रामीणो ने गांव में साफ सफाई व कीटनाशक दवा के छिडकाव की मांग की है।