Agra News: उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ के संयोजक ने संविदा कर्मियों की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र भेजकर की निस्तारण की माँग

संवाददाता सुशील चन्द्रा
बाह: प्रदेश में परिवहन निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की,डयूटी, वेतन आदि समस्याओं को उत्तर प्रदेश कर्मचारी संघ के संयोजक ने क्षेत्रीय प्रबंधक आगरा को पत्र भेजकर निस्तारण कराए जाने की मांग की है।उन्होंने लंबी दूरी की बसों में दो चालकों को भेजे जाने के आदेश का आगरा रीजन में पालन न कराए जाने, कुंभ मेले में कर्मचारियों द्वारा की गई ड्यूटी के सापेक्ष पारिश्रमिक का भुगतान ना किए जाने,सभी संविदा कर्मचारियों को माह में न्यूनतम 22 ड्यूटी कराने, चालक और परिचालक को वर्दी दिलवाने जैसी समस्याओं को निस्तारित कराए जाने की माँग की।
साथ ही अतिरिक्त प्रोत्साहन ना दिए जाने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने संविदा कर्मियों की ड्यूटी का विभाजन इस प्रकार की किए जाने की मांग की है जिससे प्रत्येक कर्मचारी को माह में 22 हाजिरी और 5000 किलोमीटर पूर्ण हो सके जिससे संविदा कर्मचारियों को उचित मानदेय मिल सके। साथ ही लंबी दूरी की बसों में दो चालकों के न भेजे जाने पर भी रोष व्यक्त किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि जो लंबी दूरी की बसें हैं उनमें 600 किलोमीटर से अधिक होने पर भी ड्यूटी स्लिप में 600 किलोमीटर से कम अंकित कर दिया जाता है जिससे दो चालक की अनिवार्य खत्म हो जाती है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक को भेजें पत्र की प्रतिलिपि प्रदेश सरकार और परिवहन मंत्री को भी भेजकर मामले से अवगत कराया है।