Breaking Newsअपराधआगराउतरप्रदेश
Agra News: दावत खाकर लौट रहे दंपति की बाइक आवारा गौवंश से टकरायी हुए घायल
संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत भंडारे में दावत खाकर गावँ लौट रहे बैरी निवासी दंपति की बाइक चित्राहाट के समीप आवारा गौवंश से टकरा गयी।टक्कर से पति पत्नी दोनों घायल हो गए।ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वैरी निवासी रमेश अपनी पत्नी के साथ मंगलवार शाम भंडारा में दावत खाकर कचौरा घाट से बाइक से वापस गावँ लौट रहे थे ।मार्ग पर चित्राहाट के समीप आवारा गौवंश के बाइक के सामने आ जाने से बाइक गौवंश से टकरा गई जिससे बाइक क्षतिग्रस्त होने के साथ दंपति भी घायल हो गए।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ से हालात गंभीर होने पर रमेश को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया वहीं सुनीता का सी एच सी में इलाज जारी था।