Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: मूसलाधार बारिश से कोतवाली हुई जलमग्न

संवाददाता सुशील चंद्रा
बाह: कस्बा में स्थित कोतवाली रात्रि में हुई मूसलाधार बारिश से जलमग्न हो गयी।बारिश का पानी कोतवाली के मुख्य गेट तक भर गया जिसके कारण थाना में आने वाले फरियादियों को पानी मे होकर जाना पड़ा।
साथ ही पुलिसकर्मियों को भी मजबूर होकर पानी में से ही गुजरना पड़ा।बारिश के मौसम में अक्सर बाह कोतवाली जलमग्न हो जाती है।जिसके कारण पुलिसकर्मियों से लेकर फरियादियों तक समस्या होती है।कोतवाली परिसर में होने वाले जलभराव पर उच्च अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए जिससे इससे निजात मिल सके।