Agra News: परिषदीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने निकाली जागरुकता रैली

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सोमवार को कस्बा के उच्च प्राथमिक विद्यालय संविलियन बाह व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मानव श्रखला बनाकर जागरुकता रैली निकाली गयी। रैली कस्तूरबा गांधी विद्यालय से शुरू होकर कस्बा के विभिन्न मार्गों से होते हुए जूनियर हाईस्कूल मैदान पर जाकर समाप्त हुई।
रैली को उपजिलाधिकारी कृष्णानंद तिवारी ने रवाना किया। रैली में सम्मिलित छात्र छात्राएं दुर्घटना से रखनी है दूरी तो हैलमेट है सबसे जरूरी, सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटनाओं को न्यौता, वाहन नियंत्रित गति में चलायें, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर लोगों को जागरुक कर रहे थे।
जागरुकता रैली में उपजिलाधिकारी कृष्णानंद तिवारी, एडीओ नरेश सिंघल, लक्ष्मी राज यादव, ज्ञानदीप शर्मा, रतन सिंह, फरेन्द्र सिंह, राजीव शर्मा, अजय आदि शामिल रहे।