Agra News नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता और हिंदी पखवाड़े का आयोजन संपन्न

संवाददाता इंद्रेश चतुर्वेदी
आगरा। गणेशराम नगर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, आगरा में 14 सितंबर से 26 सितंबर तक हिंदी पखवाड़े का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें निबंध प्रतियोगिता, कहानी प्रतियोगिता, सुलेख प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। इसी श्रृंखला में 26 सितंबर को नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय की कक्षा नवम् की छात्राओं द्वारा विभिन्न विषयों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए। जैसे -शिक्षा का अधिकार, युवाओं की कहानी, नारी शक्ति, हिंदी बीमार है, वृद्धाश्रम, फोन की लत आदि। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी श्री उमाशंकर मिश्रा जी उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा नवम ‘स’ की छात्राओं को प्राप्त हुआ, जिनका विषय था “हिंदी बीमार है”। द्वितीय स्थान कक्षा नवम् ‘एफ’ की छात्राओं को प्राप्त हुआ जिनका विषय था “फोन की लत” एवं तृतीय स्थान कक्षा नवम् ‘डी’ की छात्राओं को प्राप्त हुआ जिनका विषय था “नारी शक्ति”। वरिष्ठ रंगकर्मी श्री उमाशंकर मिश्रा जी ने छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन एवं मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर बोलते हुए श्री उमाशंकर मिश्र ने कहा कि सभी छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। विद्यालय की छात्राएं बहुत प्रतिभाशाली हैं। यदि इन्हें और प्रशिक्षण दिया जाय तो यह आगे चलकर एक सफल कलाकार बन सकती हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चारु पटेल जी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की सभी हिंदी आचार्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती रजनी शुक्ला थीं।