Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News : ताजगंज के बाजार चंद्रवैध गली मार्किट में स्थित मजार में चोरी

संवादाता प्रताप सिंह आजाद । आज सुबह ताजगंज के बाजार चंद्रवैध गली मार्किट में स्थित मजार में रात को चोरो ने मजार का तला तोड़कर दान पेटी ले गये। सुबह जब मजार पर व्यापारी भाई मत्था टेकने आये तो हड़कंप मच गया।बाजार के व्यापारियों ने भाजपा नेता राजेश राठौर को जानकारी दी,एक व्यापारी ने बताया रात को आराजविक तत्व के लोग पर्स मोबाइल आदि राहगीरों से छुड़ा लेते हैं।
मौके पर पहुँचकर ताजगंज डिवीजन इंचार्ज को अवगत कराया,और शीघ्र ही पुलिस ने पहुंचकर मुआयना किया। चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा जी ने आश्वासन दिया जल्द दोषी पकड़े जाएंगे।