Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : समाजसेवी भक्त आयोजकों ने दिव्य भागवत कथा का आकर्षक आमंत्रण पत्र विमोचन कर किया जारी

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

आगरा। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई के तत्वावधान में जन्माष्टमी के उपरांत नंदोत्सव के पावन अवसर पर विश्व शांति, जन कल्याण एवं मानव सेवा को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन बल्केश्वर पार्क में 22 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

Agra News: Social worker devotee organizers released attractive invitation letter for Divya Bhagwat Katha
गुरुवार को टेंपटेशन रेस्टोरेंट में *बल्केश्वर महादेव मंदिर के महंत कपिल नागर और अर्चित पंड्या जी के साथ विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी और आगरा इकाई के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों* ने भागवत कथा के आमंत्रण पत्र का विमोचन करने के बाद यह जानकारी प्रदान की।
श्री मुरारी लाल गोयल ने बताया कि राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयायानंद बापू हर दिन शाम को 3:00 बजे से 7:00 बजे तक भागवत कथा के विविध लोकप्रिय प्रसंगों का मार्मिक विवेचन कर भक्तों को सुखद और सफल जीवन जीने के मंत्र प्रदान करेंगे।
इस दौरान पर्यावरण संरक्षण, माँ यमुना आरती व यमुना स्वच्छता, गौ माता पूजन, हर घर तुलसी व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित सामाजिक व राष्ट्रीय सरकोर वाले कार्यक्रम भी जनहित व देश हित में जारी रहेंगे।
*मुख्य संरक्षक, मार्गदर्शक व प्रखर समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल* ने आगरावासियों से अपील की है कि वे इस दिव्य धार्मिक आयोजन से जुड़कर भागवत कथा का नित्य श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएँ।
उन्होंने बताया कि भागवत कथा के निमित्त कथा से पूर्व *21 अगस्त को 2100 महिलाएँ प्रातः बेला में महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर से बल्केश्वर पार्क स्थित कथा स्थल तक विशाल और भव्य मंगल कलश यात्रा में सहभागिता* करेंगी।

Agra News: Social worker devotee organizers released attractive invitation letter for Divya Bhagwat Katha

आमंत्रण पत्र *विमोचन समारोह में महंत कपिल नागर, समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, श्रीमती सुमन गोयल, कथा के मुख्य यजमान सुगंधी परिवार की श्रीमती विनीता सुगंधी, गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, आशीष सुगंधी, हिमानी सुगंधी, पार्षद श्रीमती पूजा बंसल, तीरथ कुशवाह, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल, श्रीमती ममता सिंघल, मनीष बंसल (टेंप्टेशन), गिर्राज बंसल, अखिल बंसल, केएम सिंघल, राकेश गुप्ता, विजय वर्मा, रजनी गोयल, कुमकुम उपाध्याय, आशा अग्रवाल, मीरा कुशवाह, अनामिका* प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स