Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: खाटू श्याम जी के भजनों पर जमकर झूमे श्याम प्रेमी

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: कस्बा में बुधवार रात श्याम मोरवीनंदन परिवार द्वारा श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें श्याम प्रेमी खाटू श्याम के भजनों पर रात भर झूमते रहे।
गली गोपाल जी निवासी व्यवसायी दिवाकर गुप्ता के यहाँ श्री श्याम मोरवीनंदन परिवार सेवा समिति के सहयोग से अरदास भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें बाहर से आये भजन गायक प्रखर लोहिया, रीतू दीक्षित, रोबिन पंडित आदि के भजनों पर श्रोता रात भर झूमते रहे।