Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: राह चलते युवती से शोहदे ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी युवती से बाजार से लौटते समय शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी। युवती के शोर मचाने पर शोहदा भाग गया।
जानकारी के मुताबिक बासौनी के एक गावँ निवासी युवती बुधवार शाम को बाजार से घर लौट रही थी तभी गावँ से कुछ पहले ऋषि नाम के शोहदे ने युवती की स्कूटी को अपनी आर्टिगा गाड़ी लगाकर गिरा दिया और छेड़छाड़ करने लगा।युवती के शोर शराबा करने पर शोहदा धमकी देकर भाग गया। वहीं शोहदे की धमकी से आहत युवती ने बासौनी पुलिस को शिकायत पत्र देकर शोहदे के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई जिस पर पुलिस ने जांच के बाद शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।