Agra News: ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित हुई विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

संवाद जनवाद टाइम्स न्यूज
बाह: ब्लॉक संसाधन केंद्र बाह पर गुरुवार को राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विकास खंड बाह के परिषदीय विद्यालयों के मेधावियों ने प्रतिभाग लिया।
प्रतियोगिता में रामपुर चंद्रसेनी कंपोजिट विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र आदित्य भदौरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय व तृतीय स्थान कंपोजिट विद्यालय पुरा नरहोली की छात्रा मंजरी व उच्च प्राथमिक विद्यालय तरासों के अभिषेक ने हासिल किया।वहीं अन्य प्रथम दस में आने वाले विद्यार्थियों में सिमरन कंपोजिट विद्यालय रामपुर चंद्रसेनी, अंकित कंपोजिट विद्यालय नरहोली, अनुज व आकांक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय मंगदपुर, सोनम व महक उच्च प्राथमिक विद्यालय सन्नपुरा तथा निधि कंपोजिट विद्यालय पडकोली ने क्रमशः चौथा, पाँचवा, छठा, सातवाँ, आठवां, नवां व दसवाँ स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दस विजेताओं को खंड शिक्षा अधिकारी अमरनाथ ने पुरुष्कृत किया। मौके पर एआरपी राजीव बरुआ, पंकज मिश्रा, सुनील कुमार, रतन सिंह, अंजली जैन,चंद्र प्रकाश, ममता श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।