Breaking Newsआगराउतरप्रदेश

Agra News : एस.एस. कान्वेंट नॉर्थ कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर में खेल दिवस का आयोजन

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद

दिनांक 20 दिसंबर 2023 को एस. एस. कान्वेंट स्कूल में छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए खेल दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Agra News: S.S.  Sports day organized in Convent North Karmayogi Enclave Kamala Nagar

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एम.एल.सी. श्री विजय शिवहरे जी द्वारा मशाल जलाकर किया गया । तत्पश्चात विभिन्न हाउस के छात्रों द्वारा मार्च पास की गई। खेलों में 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस सैक रेस, 200 मीटर रेस प्रिंस और प्रिंसेस रेस, रिले रेस, रस्सा कशी, ड्रिल आदि के साथ छात्रों के सॉन्ग बैंड का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने बहुत ही सुंदर प्रदर्शन दिया । कार्यक्रम में अतिथियों के लिए स्वागत गान और सांस्कृतिक नृत्य ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । सांस्कृतिक नृत्य में भारत की अनेकता में एकता को दर्शाया गया जिसने सभी का मन मोह लिया ।

Agra News: S.S.  Sports day organized in Convent North Karmayogi Enclave Kamala Nagar

कार्यक्रम के पश्चात अध्यक्ष श्री गिरीश चंद्र गुप्ता जी और प्रेसिडेंट श्रीमती सरोज गुप्ता जी द्वारा चारों श्रेणियां में हर क्षेत्र में अब्बल चार विद्यार्थियों को, सम्मानित करते हुए नगद राशि वितरित की गई। प्रबंधक महोदय श्री मनीष गुप्ता निर्देशिका श्रीमती तृप्ति गुप्ता प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया जी के द्वारा खेल में विजयी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महोदय और निर्देशिका महोदय ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की । प्रधानाचार्य महोदय जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स