Breaking Newsआगराउतरप्रदेश
Agra News: रोटरी क्लब आगरा नियो ने बनाई हरियाली तीज

संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
रोटरी क्लब आगरा नियो ने कमला नगर स्थित होटल में शनिवार को हरियाली तीज उत्सव बनाया , अध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल, सचिव पवित्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ, डॉ अर्चना सिंघल ने तीज क्वीन रचना को क्राउन पहिना कर सम्मानित किया , नेहा एवं गरिमा ने सभी को गेम्स खिलाए।
सावन की मल्हार एवं लोक गीतों पर महिलाओं ने नृत्य किया । कोषाध्यक्ष यतीश सिंह ने सभी का धन्यवाद किया इस दौरान रश्मि सिंह, स्वाति, कविता ,ममता , डॉ गीता , डॉ संजना ,डॉ अनुपम, डॉ रश्मि , डॉ वैशाली डॉ मेडिका ,रितु, रचना एवं अन्य इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।