Agra News: बरसात से सड़कें हुई जलमग्न
पानी व दलदल में होकर विद्यालय जा रहे स्कूली छात्र छात्राएं

संवाद संवाद टाइम्स न्यूज़
बाह: पिछले दो तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बूंदाबांदी व बारिश से सड़कें व रास्ते जलमग्न हो गए हैं। व कच्चे रास्तों में दलदल हो गया है ऐसे में स्कूली छात्र छात्राओं को विद्यालय तक पहुंचने के लिए घुटनों तक भरे पानी व कीचड़ भरे रास्तों से होकर जाना पड़ रहा है। कई बार छात्र-छात्राएं दलदल और पानी में गिर कर चोटिल भी हो जाते हैं जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
विदित हो कि पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हुई बारिश से प्राथमिक विद्यालय मिडकोली, अभयपुरा, अलबेली पुरा सहित कई विद्यालयों के मार्ग में पानी भर गया है जिसकी वजह से रास्ते दलदल में तब्दील हो गए हैं और विद्यार्थियों को उसी दलदल को पानी में होकर विद्यालय जाना पड़ रहा है।
मिडकोली के विद्यालय में तो स्कूल के अंदर तक पानी भर गया है जिससे विद्यार्थियों व शिक्षकों को पठन-पाठन में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने अधिकारियों से मार्ग से पानी निकासी कराए जाने की मांग की है जिससे बच्चे विद्यालय सुगमता पूर्वक आ जा सके और उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो। शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी अधिकारियों का ध्यान समस्या की ओर आकृष्ट कराया है।