संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
जिला आगरा में राशन डीलर कर रहे हैं ।मनमानी खुलेआम बेच रहे राशन जनता को बना रहे हैं बेवकूफ तोलते समय एक यूनिट पर 1 किलो कम तोल रहे हैं। राशन डीलर अगर जनता बोलती है तो जनता को कार्ड निरस्त करने की धमकी देते है।खुलेआम चल रही है राशन डीलरों की मनमानी इनको किसी का डर नहीं जो जनता का पेट काटकर अपनी जेब में भर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला थाना ताजगंज के अंतर्गत सामने आया है जहां पर राशन डीलर गरीब जनता का पेट काटकर राशन बेच रहा है। वार्ड नंबर 80 गढ्या का रहने वाला है राशन डीलर का नाम गोविंद है।

पुरानी मंडी से पंचवटी बेचने आया था राशन जनता के हक मारकर राशन को कर रहे हैं । ब्लैक और यह सामान राशन ले जाने वाला जीतू राठौर के साथ अन्य लोग भी शामिल है ।जो की राशन बेचकर राशन डीलरों का साथ दे रहे हैं ।

राशन डीलरों ने तो अपनी पूरी गैंग बना रखी है जो कि ऐसे लोग मिलकर राशन ब्लैक करते हैं। पंचवटी पर रंगे हाथों पकड़ा गया जीतू जिसने बताया वार्ड नंबर 80 में गोविंद ने राशन ब्लैक करवाया था। ऐसे लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर राशन पकड़ा गया और पुलिस ने जीतू नाम व्यक्ति को रंगो हाथ पकड़ लिया लेकिन राशन डीलर पर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जो जनता का हक है वह जनता को पूरा मिलना चाहिए।